BCCI hasn't asked ICC to ban Pakistan from world cup 2019 says Amitabh Choudhary | वनइंडिया हिंदी

2019-03-04 287

Indian cricket board's acting secretary Amitabh Choudhary on Monday washed his hands off the BCCI letter that urged the ICC and its member nations to sever ties with countries which harbour terror. The BCCI's request was turned down by the International Cricket Council (ICC), saying it has no role to play in matters like these.Choudhary asked at the press conference whether it was a mistake not to have named Pakistan specifically in the letter, he said, "I have not written the letter."

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने बीसीसीआई के उस पत्र से पल्ला झाड़ लिया जिसमें आईसीसी और उसके सदस्य देशों से अपील की गई थी कि आतंकियों को पनाह देने वाले देशों से रिश्ते तोड़ दिए जाएं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हालांकि बीसीसीआई के आग्रह को ठुकराते हुए कहा था कि इस तरह के मामलों में उसकी कोई भूमिका नहीं है। टाटा मोटर्स की 'हैरियर' को आईपीएल का अधिकारिक साझेदार बनाने की घोषणा के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में चौधरी से पूछा गया कि क्या उस पत्र में विशेष रूप से पाकिस्तान का नाम नहीं लिखना गलती थी तो उन्होंने कहा, 'मैंने पत्र नहीं लिखा।

#AmitabhChoudhary #BanPakistan #worldcup2019

Videos similaires